मंगलवार, 21 जनवरी 2025

खंडहर

(साभार गूगल)

बहुत मुश्किल होता है तबाही के बाद

फिर से बसना

बहुत कुछ बिखरा होता है आसपास

अतीत के अवशेषों के साथ

कुछ अनमना सा अचकचाया सा

अंगड़ाई लेता...बहुत नाजुक 

बहुत कच्चा, डरा हुआ...

ज़रा सी आवाज से चटख जाता है

छुप जाता है

भूल जाता है आरम्भ का 'अ' 

और अंत का 'त' 

घुमड़ती रहती है तो बस बीच की बेचैनी

वॉन गॉग की पेंटिंग के गहरे नीले सलेटी 

घुमावदार बादलों की तरह

जो न बरस पाती है न गरज पाती है

अपने ही भीतर चलने लगती है - - - बखिया की तरह

सी देती है अभिव्यक्ति का मुख 

कस देती है उंगलियों को ।

आदमी के भीतर बस जाता है 

एक अभिशप्त 'कुलधारा' 

अपने इतिहास को प्रेतात्माओं के रुदन

से बयान करता।





मंगलवार, 14 जनवरी 2025

'एडजस्टमेंट'






नीले सलवार-कमीज़ पर हरी बिंदी!!
कोई तुक बनता है क्या?
सूरज की रोशनी में घुटन
और
धुंध में जीवन का उजास
अटपटी सी सोच लगती है ना?
एक पिंजरे में कैद पंछी आसमान को देख 
जब पंख फड़कता होगा तो 
ऐसा ही कुछ मन में कल्पना करता होगा?
उस पंछी के लिए 'एडजस्टमेंट' बस इतना 
सा आशय रखता हो..,शायद
पर हर औरत ये कहती सुनाई देती है- 
थोड़ा सा एडजस्ट करो...हो जाएगा।
एडजस्टमेंट औरत के शब्दकोश का एक जरूरी शब्द क्यों है?
और यही एक आवश्यक शब्द जब 
विद्रोह का बिगुल बजाता है 
तो उसकी ध्वनि में अट्टहास का सुर नहीं
किसी जलतरंग की तरंग का लहरिया सुर होता है
जो पहले उसकी रगों में
फिर उसके परिवेश, तदांतर संपूर्ण ब्रह्मांड
में फैल जाता है।
वह जुट जाती है इस शब्द के कई पर्याय बनाने में,
इस शब्द की नई व्याकरण गढ़ने में।
पर्याय का हर शब्द नए सन्दर्भानुकूल अर्थ-परिधान में
उपस्थित होता है
वो इस 'एडजस्टमेंट' का पिंजरा तोड़ता नहीं है- 
पिंजरे की फांक से पूरा असमान खुद में
घसीट लेता है...
लिली 


(मृदुला गर्ग जी की कहानी 'हरी बिंदी' 
पढ़ने के बाद उपजी कविता)