फूलों में रंग है भरता कौन?
क्यों रहता है चंदा मौन?
चिड़ियों के नाम धरे किसने?
आम को आम कहा किसने?
दही का जामन बना कैसे?
आसमान यूँ तना कैसे ?
सही/गलत सब होता है क्या?
वाॅच मैन भी सोता है क्या?
संग रेल के क्यों चलता है सब?
माँ बोलो-भोलू उड़ता है कब?
हमको उलझाते जटिल सवाल
बाल हृदय के सुलभ बवाल
लिली👼👼
हमको उलझाते जटिल सवाल
बाल हृदय के सुलभ बवाल
लिली👼👼
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें