बुधवार, 26 जून 2019

स्पाॅन्ज

                      (चित्राभार इन्टरनेट)

स्पाॅन्ज

अपने हर एक पोर को खुला रखना
आसपास का गीलापन
खुद में जज़्ब करना,
जब सामर्थ्य से अधिक भर जाए
पोर-पोर 
कस्स के निचोड़कर 
खाली देना खुद को
और तैयार हो जाना
अपने आसपास के गीलेपन को
सोख लेने के लिए 
एक स्पाॅन्ज की तरह
लिली😊

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें