(चित्राभार इन्टरनेट)
स्पाॅन्ज
अपने हर एक पोर को खुला रखना
आसपास का गीलापन
खुद में जज़्ब करना,
जब सामर्थ्य से अधिक भर जाए
पोर-पोर
स्पाॅन्ज
अपने हर एक पोर को खुला रखना
आसपास का गीलापन
खुद में जज़्ब करना,
जब सामर्थ्य से अधिक भर जाए
पोर-पोर
कस्स के निचोड़कर
खाली देना खुद को
और तैयार हो जाना
अपने आसपास के गीलेपन को
सोख लेने के लिए
और तैयार हो जाना
अपने आसपास के गीलेपन को
सोख लेने के लिए
एक स्पाॅन्ज की तरह
लिली😊
लिली😊
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें