ग़ज़ल
(चित्राभार इन्टरनेट)
पैरों में पहन पायल,
झनकती सी उतरती है
नदी सी ग़ज़ल कोई
छू पहाड़ों को मचलती है।
चूमती है शम्स-ए-निगाह
चिंगारी सी छिटकती है
क्यों तासीर तरावट की
अंगारों सी दहकती है।
पत्थर के उभारों को
लहर से सहलाकर,
सिहरन से बाहवों को
ले झम्म से गिरती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें