सोमवार, 28 अगस्त 2023

अपराजिता


 

आसमानी चादर के चारों कोंने समेट कर

सूरज को बांध कर पोटली में

हवाओं ने समेट लिया है 

कल्पनाओं का असीम फैलाव

कैद हो गए हैं मन के 

मनमौजी पक्षी 

बन गया है वक्त किसी क्रूर बहेलिया सा।

मैं समझा रही हूँ आसमान की ओर 

बढ़ती अपराजिता की बेल को

ऊपर नही मिलेगी तुझे कोई पकड़।

एक नरम सी फुनगी मुस्कुरा कर कहती है-

किसी पकड़ की आस नही है मुझे

जीवन का छोटा सा आसमान 

मेरा उन्माद का विस्तार 

और जमीन की मजबूत पकड़ 

 है विस्तार की सीमा.. 

,

बंधन की उन्मुक्तता 

में ही खिलती है 

जीवन की अपराजिता 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें