चाँद हो तुम मै चाँदनी हूँ
तुम्हारे प्यार की रोशनी हूँ
चमक तुम्हारी दिल की दमक
ओ मेरे राग मै तेरी रागिनी हूँ।
मेघ हो तुम मै दामिनी हूँ
तुम्हारे कल्पनाओं की कामिनी हूँ
लिए भावनाओ के रंग जामनी हूँ
थाम हाथ चलूँ मै जीवनसंगिनी हूँ।
सागर हो तुम मै तरंग हूँ
तुम्हारे प्रेमधुन मे मस्तमलंग हूँ
कभी शांत तो कभी हुड़दंग हूँ
जीवन की लहरों मे तेरे संग हूँ।
"कभी शांत तो कभी हुडदंग हूँ
जवाब देंहटाएंजीवन की लहरों में तेरे संग हूँ।"
एक बेहतरीन सोच और सुन्दर कविता। मनोभावों को एक कविता में सिलसिलेवार ढंग से पिरो देना प्रतिभा है।
"कभी शांत तो कभी हुडदंग हूँ
जवाब देंहटाएंजीवन की लहरों में तेरे संग हूँ।"
एक बेहतरीन सोच और सुन्दर कविता। मनोभावों को एक कविता में सिलसिलेवार ढंग से पिरो देना प्रतिभा है।