आसमान से गिरा
और ज़मीन से टकरा कर
चकना चूर हो गया,,,
इतने बारीक हुए टुकड़े
के फिर जुड़ना
नामुम्किन सा हो गया,,
वो कोई तारा नही था,,
वो तो 'एक ख्वाब' था
जागती आँखों का,,
और ये सब मेरी आँखों के
सामने हुआ,,
मैने उसे बादलों की
आगोश में पनपते देखा था,,
उगते सूरज की अलसाई
नरम धूप में उगते देखा था,,
चाँद की हथेली पर
अपने नूरानी चेहरे
को थमा
चाँदनी सा बिखरते देखा था,,
नदी की लहरों पर
बरसते सावन सा
झूलते देखा था,,
जागती आँखों
का वही ख्वाब,
जिसके हर किरचें
में एक सख़्त सा दर्द है
जो हर नर्म एहसास
से डरता है,,
वो 'प्रेम का जला है
नेह भी फूँक-फूँक
के पीता है' ,,,,
कंकरीट ही बिछाता है
पत्थर ही चबाता है
वह प्रेम का जला है,
नेह भी फूँक फूँक के पीता है
फूँक-फूँक के पीता है
वो जागती आँखों
ख्वाब,,,,
लिली😊
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें