वो तेरा,,,,मुझको याद आना
जैसे बारिश की बूँदों का
बिजली के तारों पर ,,,,,ठहर जाना,,,
जाना सुनो!
शीशे से चमकते मेरे
एहसासों पर
ज़रा हौले से
हवा बन के गुज़र जाना,,
वो तेरा,,,, मुझको याद आना
जैसे, भारी बारिश के बाद
पीले कनेर की डालियों,,का झुक जाना,,
जाना सुनो!!
दो पल मेरी छांव तले
झरती प्रीत
में नरम दूब सा
तुम भी भींग जाना,,,
वो तेरा,,,मुझको याद आना,,
जैसे तार पे बैठे गीले पंक्षी का
पर फुला कर गदरा जाना,,
जाना सुनो!
निगाहों को तौलिया बना
हौले हौले
बड़े प्यार से सहलाकर
दुलरा जाना
वो तेरा,,मुझको याद आना❤
लिली😊
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें