(चित्र इन्टरनेट से)
प्यार का एहसास और नरम सी छुवन
सांसों की सांसों से जुगलबंदी
नयनों की नयनों से कहा सुनी
बाहुपाश मे रंग बदलता अभिसार
गुलाबी सी सिहरन में प्यार का विस्तार
कलिदास की मेघदूत,तुम रवीन्द्र का संगीत
प्रीत की बांसुरिया पर थिरके पायलिया के गीत
अह्लादित भावों से करे प्रीत है श्रृगांर
लाज भरे नयन बने पिय गले का हार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें