बुधवार, 4 जुलाई 2018

बचपन

                       (   चित्राभार इंटरनेट)

दिल में अपना बचपन सदा जीवित रखिए,,
उम्र के पड़ाव से परे,,दिल तो बच्चा है जी👶👶👶👶
💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃

उम्र के किसी पड़ाव
से, कब बाँधा है बचपन?
दिल के आंगन में,,,
नीम के पेड़ सा पाला
है बचपन,,

सयानेपन की धूप से,
जब जलने लगता
बदन,,
फूँदकतीं गिलहरियों
सा, नीम की छांव में
दुलारा है बचपन,,

ज़िम्मेदारियों के बोझ से
पचक जाता है,मन
बीनने नींबौरियां,यहाँ
दौड़ आता है बचपन,,

उम्र के किसी पड़ाव से
कब बाँधा है बचपन,,
दिल के आंगन में,
नीम के पेड़ सा,,
पाला है बचपन,,

लिली☺

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें