गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024

समाधान की समस्याएँ


                चित्र साभार गूगल


समाधान की समस्याएँ

---------------------

'समाधान' की भी 'समस्याएँ' होतीं हैं

 मन भारी होता है

आँखें भर आती हैं

यह सोचकर

कि- कोई तो होगा जो उसकी समस्या का 'समाधान' बने?

ताकि वो भी चिड़िया के छैनों जैसे

चोंच खोल दाना लेने के लिए

उचक-फुदक करने का

सुख पा सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें