गुरुवार, 23 अगस्त 2018

शादी बोले तो,,,,,😃😃😃 (हास्य/व्यंग)

                     (चित्राभार इंटरनेट)

शादी,,,बोले तो,,,,,,😃

शायद,,,,,,,
बंधनों में कैद सुरक्षित आज़ादी😊
शायद,,,,
आबादी बढ़ाती बर्बादी,,🙊

शायद,,,,,
खटमिठिया बेर,,,😜

शायद,,,,,
अनगितन शीत-युद्धों का
बारूदी ढेर😼

शायद,,,,
समझौते की नींव पर
प्रेम का सफ़र,,😍

शायद,,,,
मौन और मुखर से संतुलित
जीवन-पथ की डगर,,😊

शायद,,,
जोड़ियां बने आसमानों में,
की प्रमाणिक धरोहर😃😃
~लिली😃

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें