(चित्राभार इंटरनेट)
एक #छतरी तलें
दो दिवाने चले
डाले काधों पे हाथ
गुनगुनाते चले
मुस्कुराते चले
एक छतरी तले,,,
बहके-बहके कदम
दहके-दहके से चमन
#फिसलने कह रहीं
देख बच के सनम,,
एक छतरी तले,,,
#रिमझिमाते हुए
टिमटिमाते हुए
देखो थिरकने लगीं
#संगीत संग #दामिनी
एक छतरी तले,,
दोनो खामोश से
भीगें मदहोश से
झूमती बारिशें
सब डुबाती चलीं
एक छतरी,,,,
लिली मित्रा
एक #छतरी तलें
दो दिवाने चले
डाले काधों पे हाथ
गुनगुनाते चले
मुस्कुराते चले
एक छतरी तले,,,
बहके-बहके कदम
दहके-दहके से चमन
#फिसलने कह रहीं
देख बच के सनम,,
एक छतरी तले,,,
#रिमझिमाते हुए
टिमटिमाते हुए
देखो थिरकने लगीं
#संगीत संग #दामिनी
एक छतरी तले,,
दोनो खामोश से
भीगें मदहोश से
झूमती बारिशें
सब डुबाती चलीं
एक छतरी,,,,
लिली मित्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें