जानते हो मेरे मन की आरामगाह में
एक बेहद सुकून भरा कोना है
जिसमें एक बड़ी सी खिड़की हैबिना सलाखों वाली
और जिस पर लगा रखा है मैंने
एक झीना आसमनी रंग का लेसदार परदा
टांकें उस पर पीली सरसों के छोटे-छोटे फूल
एक 'विन्डचाइम' भी झूला दिया है बाई तरफ
बैठती हूँ आकर थका मन और तन लिए खिड़की की चौखटे पर और करती हूँ प्रतीक्षा हवा के उस झोंके की
जिसमें भरे होते हैं तुम्हारे महकते एहसास
पाते ही तुम्हारा स्पर्श झनक उठता है 'विन्डचाइम'
बंद हो जाती हैं मेरी पलकें...
भर लेते हो आलिंगन में अपने
और मैं भर जाती हूं 'तुमसे' लबालब
तुम्हारी पदचाप होते हैं विन्डचाइम के स्वर
यूं ही जब शरारत सूझती है तो उतार कर रख देती हूं
उसे,,
और तुम दबेपांवों से मेरी कमर को कसते हुए
अपने पाश में
फुसफुसा देते हो मेरे कानों में महुआ
रोम-रोम बन जाता है मेरा 'विन्डचाइम'
कमरे के बाहर एक तख्ती टांग दी है
'मेरा बसंत'❤
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें