(चित्राभार इन्टरनेट)
#बालदिवस पर मेरे सभी बाल मित्रों के लिए ☺☺
घप्पूऊ घप्पूऊ
घप घप घप
मुहँ फुलाए
बैठा हप्प
निक्कर छोटी
होगई मेरी
नई सिला दो
झट झट झट
ऊँची ऊँची
दिखती है
कक्षा की टोली
हसँती है,,
मैडम भी
मुझसे कहती अब
नई सिला ले
झट झट झट
माँ बोली
सुन मेरे लाल
टेलर अंकल
नही दिखे थे कल
आते ही सही
करा दूँगीं
आज चला ले
बस बस बस
आज पहन
कर जाता हूँ
कमर के नीचे
खिसकाता हूँ
जो कल ना
निक्कर ठीक हुई
फिर मानूँगा
ना कोई बात
चाहे लगा लो
जितनी डांट
पापा से कह दो
कर के फोन
नई दिला दे
झट झट झट
👶👶👶 लिली 👶👶
#बालदिवस पर मेरे सभी बाल मित्रों के लिए ☺☺
घप्पूऊ घप्पूऊ
घप घप घप
मुहँ फुलाए
बैठा हप्प
निक्कर छोटी
होगई मेरी
नई सिला दो
झट झट झट
ऊँची ऊँची
दिखती है
कक्षा की टोली
हसँती है,,
मैडम भी
मुझसे कहती अब
नई सिला ले
झट झट झट
माँ बोली
सुन मेरे लाल
टेलर अंकल
नही दिखे थे कल
आते ही सही
करा दूँगीं
आज चला ले
बस बस बस
आज पहन
कर जाता हूँ
कमर के नीचे
खिसकाता हूँ
जो कल ना
निक्कर ठीक हुई
फिर मानूँगा
ना कोई बात
चाहे लगा लो
जितनी डांट
पापा से कह दो
कर के फोन
नई दिला दे
झट झट झट
👶👶👶 लिली 👶👶
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें