वीर ,साहसी और बलवान
सबके मन मे बसते राम ।
दशरथ की आँखों के तारे,
अवध नगरी मे सबके प्यारे।
रावण को था मार गिराया,
पाप अधर्म का किया सफाया।
पाप पर पुण्य की जीत हैं राम,
विजयदशमी का प्रतीक हैं राम।
लखन ,सिया और हनुमान,
सबके मन मे बसते राम ।।
।। जय श्री राम ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें