(चित्राभार इंटरनेट)
आने के लिए जाना
जाना सुनो ! बदल ना जाना,,
दिल की दीवारों पर महफ़ूज़ रखा
हर एक पल का फसाना,,
जाना सुनो! आने के लिए जाना,,
यादों की गठरी में बांधा मैने
गुज़रे वक्त का बहता तराना
जाना सुनो! आने के लिए जाना,
मुड़कर ना देखना तुम्हारी आदत सही
ये आदत मुझ पर ना आज़माना
जाना सुनो! आने के लिए जाना,,
माना के बदलते हैं मौसम वक्त के साथ
दस्तूर समझ तुम भी ना बदल जाना
जाना सुनो! आने के लिए जाना,,
लिली😊
आने के लिए जाना
जाना सुनो ! बदल ना जाना,,
दिल की दीवारों पर महफ़ूज़ रखा
हर एक पल का फसाना,,
जाना सुनो! आने के लिए जाना,,
यादों की गठरी में बांधा मैने
गुज़रे वक्त का बहता तराना
जाना सुनो! आने के लिए जाना,
मुड़कर ना देखना तुम्हारी आदत सही
ये आदत मुझ पर ना आज़माना
जाना सुनो! आने के लिए जाना,,
माना के बदलते हैं मौसम वक्त के साथ
दस्तूर समझ तुम भी ना बदल जाना
जाना सुनो! आने के लिए जाना,,
लिली😊
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें