(ऐ ज़िन्दगी तू लाख
सितम कर,,,,,
हम भी तेरी ईंटों का
जवाब पत्थर से देंगें😜)
पत्थर दिल
सनम कहा गया
दर्द ना सहा गया
पर हमारी रितु
के केस मे कुछ
उल्टा हो गया
पत्थर इसके
दीवाने हो गए
प्यार की मूरत
बना रितु मे
खो गए 😜
पत्थरों के इश्क
का अंजाम हुआ
बुरा बेचारी के पीछे
हाथ धोकर
पड़ गईं दवा😢
पड़ी अस्पताल में
फेसबुक पर घूमें
हम कह रहे आराम कर
पर कौन किसकी सुने😜
ओट खिला ले जितना
हम उफ्फ ना करें
पत्थरों से छुड़ा पिंड
हम ऑनलाइन खड़े
देख रितु आज
तेरा भी नम्बर आया
तेरे दीवाने पत्थरों ने
मुझसे ब्लाॅग लिखवाया😃
चटर-पटर तेरी
करें हम मिस
ठीक होकर जल्दी आ
करे सब मिल
खिसफिस्सस😃😃
सस्नेह लिली😊
Maza aa gaya bygod ki kasam...kya mast likha lily.... Teri kis kis khubi k liye pyar karu... Kitna pyar karu...
जवाब देंहटाएंचुलबुली रचना
जवाब देंहटाएंPathar k sanam......
जवाब देंहटाएं