छद्म भेष धर आते हो,,
हर बार मोहे छल जाते हो,,
मैं निर्मल निर्झर भाव मनी,,
तुम निठुर! हृदय दल जाते हो।
आकुल मन और बिसरा तन
तुम जीवन के अनमोलित धन
ठग बन,सब हर ले जाते हो
तुम निठुर! हृदय दल जाते हो।
कित खोए कुछ तो बोलो अब?
सुध लोगे प्रियतम मेरी कब?
श्वासों की गति मंथर कर जाते हो
तुम निठुर! हृदय दल जाते हो,,
लिली🌿
हर बार मोहे छल जाते हो,,
मैं निर्मल निर्झर भाव मनी,,
तुम निठुर! हृदय दल जाते हो।
आकुल मन और बिसरा तन
तुम जीवन के अनमोलित धन
ठग बन,सब हर ले जाते हो
तुम निठुर! हृदय दल जाते हो।
कित खोए कुछ तो बोलो अब?
सुध लोगे प्रियतम मेरी कब?
श्वासों की गति मंथर कर जाते हो
तुम निठुर! हृदय दल जाते हो,,
लिली🌿
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें