(चित्राभार इन्टरनेट)
टीचर मेरी अच्छी हैं,
बात सिखाती सच्ची हैं।
ए,बी,सी,डी हमें पढ़ातीं,
खेल-खेल में हमें सिखातीं।
मुझको देतीं हैं 'स्टार',
टीचर मेरी 'सुपर-स्टार।
चुन्ने-मुन्ने बच्चों की तरफ से उनकी प्यारी अध्यापिका के लिए,,,, शिक्षक दिवस पर तोतली बोली में ढेर सारा प्यार उनके अंदाज़ में,,,मेरी कलम से 🐰🌺
टीचर मेरी अच्छी हैं,
बात सिखाती सच्ची हैं।
ए,बी,सी,डी हमें पढ़ातीं,
खेल-खेल में हमें सिखातीं।
मुझको देतीं हैं 'स्टार',
टीचर मेरी 'सुपर-स्टार।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें