मंगलवार, 16 जनवरी 2018

सरदी,,

                       (चित्राभार इन्टरनेट)

सरदी
⛄❄⛄❄❄

नरम कम्बलों
में कटती नही
सर्दी,,,

तेरे एहसासों
की गर्माहट चाहे
सर्दी

आंगन की धूप
में तेरा साथ चाहें
सर्दी,,

मूंगफली की चटख
तेरी बातों का नमक चाहे
सर्दी,,,

मेरी ठंडी हथेलियां
तेरी पकड़ चाहे
सर्दी,,,

गर्म पकौड़े संग
तेरी शरारती चटनी चाहे
सर्दी,,,

रात की धुंध में
तुममे खो जाना चाहे
सर्दी,,,,

आओ तुम करीब
देखो कबसे बुलाए
सर्दी,,,,

लिली ❄

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें