मंगलवार, 16 जनवरी 2018

एक ख्याल,,,, (हास्य रचना)

                         (चित्राभार इन्टरनेट)

खोपड़िया में ख्याल
खलबलाता है?

कड़ुवे करेले में कैसे,
कीड़ा कुलबुलाता है?

दिमाग सीइइई सीइइई
कर दौड़ लगाता है,,

आखिर कैसे बंद लाल
मिर्ची के पैकेट में भी
कीड़ा घुस जाता है?

इस प्रश्न का मुझे
ना मिला समाधान

कैसे जब्बर कीड़े
बनाए तुने हे भगवान!!😱😟😲

क्या आपको भी ये 
ख्याल खलबलायाहै?

या मेरा ही दिमाग
कुछ गड़बड़ाया है?😟


लिली😊

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें