(चित्राभार इन्टरनेट)
ठहराव भी शून्य सम
तिमिर का गहराता तम
चक्षु का फैलता आकार
खोजते हों खोया मम्
बहता जीवन नवीनतम्
नित नए अनुभव महत्तम्
शैवाल पकड़ता ठहराव
बहाव लिए दिशा निरन्तम्
बयार करती प्रयास लघुत्तम्
होती तरंगित लहरें मध्दम्
उदासीनता लाता ठहराव
जलजीव रखें सक्रिय हरदम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें