(चित्राभार इन्टरनेट)
👶#बालकविता👶
🐦🐦🐦मैना रानी🐦🐦🐦
आँखों में सब करती कैद,
मैना रानी बड़ी मुस्तैद।
नपे पगों से चलती डेढ़,
जैसे फौजी करे परेड।
एक अकेली फिरे दुखी,
दो दिखे तो मिले खुशी।
मीठे सुर में गाती गान,
पीला अंजन आँख मे तान।
दल में रहती हैं ये साथ
भूरी काली इनकी गात।
कभी घास कभी बैठी तार,
भिन्न रंग और कई प्रकार।
लिली🐦
👶#बालकविता👶
🐦🐦🐦मैना रानी🐦🐦🐦
आँखों में सब करती कैद,
मैना रानी बड़ी मुस्तैद।
नपे पगों से चलती डेढ़,
जैसे फौजी करे परेड।
एक अकेली फिरे दुखी,
दो दिखे तो मिले खुशी।
मीठे सुर में गाती गान,
पीला अंजन आँख मे तान।
दल में रहती हैं ये साथ
भूरी काली इनकी गात।
कभी घास कभी बैठी तार,
भिन्न रंग और कई प्रकार।
लिली🐦
Nice
जवाब देंहटाएं