मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

🐦🐦 अपने मुँह बनते मियां मिट्ठू🐦🐦



ये मेरे नन्हे दोस्तों के लिए❤

👶बालकविता👶



अपने मुँह बनते
मियाँ मिट्ठू,,
लेकर तारीफों
के पिट्ठू।

मुस्कान भतेरी
मुख पर आए,
जब होते अपनी
बातों पे लट्टू।

अपने मुँह बनते
मियाँ मिट्ठू,
लेकर तारीफों
के पिट्ठू।

लिली🐦👶

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें