(चित्र इन्टरनेट से)
जाने लगे जब वो परदेस
हमने कहा-'कुछ रख जाओ
हमारे लिए प्यार भरा संदेस',,,,
वो बोले-'प्यार भरा क्या होता है?
प्यार तो तुमसे ही शुरू,
तुममे ही खोता है,,,,
हमने कुछ यूँ कहा-
'कुछ बोल जो सहलाएगें
कुछ एहसास जो महकाएगें
रोज़ तो यूँ ना मिल पाएगें हम
उन तन्हा लम्हों मे काम आएगें'
वो अपनी तस्वीर दे गए हैं
उन तन्हा लम्हों की तकदीर दे
जाने लगे जब वो परदेस
हमने कहा-'कुछ रख जाओ
हमारे लिए प्यार भरा संदेस',,,,
वो बोले-'प्यार भरा क्या होता है?
प्यार तो तुमसे ही शुरू,
तुममे ही खोता है,,,,
हमने कुछ यूँ कहा-
'कुछ बोल जो सहलाएगें
कुछ एहसास जो महकाएगें
रोज़ तो यूँ ना मिल पाएगें हम
उन तन्हा लम्हों मे काम आएगें'
वो अपनी तस्वीर दे गए हैं
उन तन्हा लम्हों की तकदीर दे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें