शनिवार, 8 जुलाई 2017

जन्मदिन मुबारक हो नीतू😊

                     ओवन मे बेक होकर ऑरेंज केक होगई
                       तुम्हारे जज़्बात स्पाॅन्जी
                       लज़्जत से भरी हर बात होगई!!


बताऊँ मै आपको मेरे हिसाब से दुनिया तीन तरह की होती है- 1 मेरी दुनिया, 2- आपकी दुनिया, 3- ऑनलाइन दुनिया । मेरी दुनिया और आपकी दुनिया तो आप और मेरे  समझने की चीज़ है,, पर ऑनलाइन दुनिया वह दुनिया है जहाँ मै और आप जुड़ जाते हैं। इस जुड़ाव को नकारा नही जा सकता क्योंकि ये कहीं ना कहीं मेरी और आपकी दुनिया का एक अहम हिस्सा बन जाते हैं। कुछ नए रिश्ते बनते हैं कुछ टूट जाते हैं। कुछ ऐसे ही अहम रिश्तों की बात लिखने का मन कर रहा है, आज। यूँ तो बहुत सारे प्यारे दोस्त दिए हैं इस ऑनलाइन दुनिया ने,, पर आज मै "ऑरेन्ज केक' सी फ्लेवरफुल 'नीतू' की बात करूँगी, जिसे हमारी 'चटर-पटर गैंग' प्यार से 'नीट्स' बुलाते हैं।
     आज हमारी 'नीट्स' का "हैप्पी बर्थ डे टू यू है"😃😃 जन्मदिन की शुभकामनाएँ 'नीट्स'!!!!!
   जीवन हमेशा तुम्हे 'फवाद खान' सा 'हैन्डसम'❤ दिखे,,मुझे पता है यह लाइन पढ़कर तुम्हारे मुँह से हायययययय फवाद बस एक बार मिल जाओ निकलेगा 😃😃😃😃😃 तो भगवान से प्रार्थना है कि 'ज़ारून' उर्फ 'फवाद' तुमसे ज़रूर मिलने आए !!!
      जीवन तुम्हारे लिए 'महेन्दर सिंह धोनी' जैसा मुस्कुराता हुआ बने!! धोनी के शाॅट्स, धोनी की विकिट कीपिंग, धोनी का सौम्य स्वभाव और उसकी सभी खूबियां जो तुम्हे पसंद हैं...तुम्हारा जीवन तुम्हे वैसा ही दिखे। जीवन एक क्रिकेट मैच सा हो तुम्हारे लिए, जिसके शुरू होने से पहले तुम एक छोटे बच्चे के जैसे उत्साह और कौतूहल से बेसब्री से अपने 'शेट्टी जी' के साथ टी वी के सामने बैठकर उसका लुफ्त उठाओ।
फेसबुक पर अपने मज़ेदार स्टेट्स डालो- " और करो धोनी का कैच मिस"... 😃😃😃 इंडिया मैच हार जाए तो नीट्स के दुख से पूरा फेसबुक आंसू की तरह बहे, इंडिया अगर जीत जाए तो पूरा फेसबुक खुशी से झूम उठे।
       तुम हर एक पल को अपने 'शेट्टी जी' के साथ पूरी तरह जियो,। कभी रात मे आइसक्रीम खाने चली जाओ, तो कभी कोई स्वीट डिश खाने चली जाओ।
      सेल्फी का ज़माना तो अभी आया है...पर हमारी नीट्स ने का अपने आप को खुश रखने के लिए,अपनी सुन्दर फोटोज़ अपलोड करने का ज़माना बहुत पुराना है। शायद 'सेल्फी अपलोड' करने का फैशन तुमसे ही सीखा है सोशल मीडिया ने। ये तुम्हारी ज़िन्दादिली की एक पहचान है। जितनी खूबसूरती से तुम अपने हर भाव को सेल्फी के जरिए पेश करती हो...यह भी एक हुनर है।
     तो हमारी 'स्टाइलिश सेल्फी क्वीन नीट्स' तुम्हारे लिए जीवन एक सेल्फी की तरह हो,जिससे तुम अपने हर 'मूड' हर भाव को अपने हिसाब से पेश कर सको उसे जी सको, चाहे वो 'ईद वाली सेल्फी' हो या 'बारिश मे भींगने' वाली...।
    तमाम परेशानियों,उतार-चढ़ाव,कुछ कहे कुछ अनकहे दुखों को दिल मे समेटे जीवन के हर पल को कैसे जीते हैं यह 'नीट्स' से सीखना चाहिए।
     आज तुम्हारे जन्मदिन पर मेरी तरफ से तुम्हारे लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!!!  शेट्टी जी, रितु, मयंक, नोनू सिंह,सुनील जी, फवाद, धोनी,सेल्फी,जगजीत सिंह जी की गज़ल..,सबसे अहम तुम्हारे मम्मी और पापा के आशिर्वाद के  अलावा  तुम्हारे ढेर सारे दोस्तों से तुम्हारी जीवन की बगिया हमेशा खिली ,रहे महकती रहे,सजी रहे…
इसी कामना के साथ
लिली 😊

4 टिप्‍पणियां:

  1. आखिरकार मेरा नबंर आ गया lily i am feeling so loved u have traced me in words.i m blank..... I just love u. Bahut kuch kehna chahti hu par shabd nhi

    जवाब देंहटाएं
  2. एक सहेली का दूसरी को अविस्मरणीय उपहार...शब्दों की सीमाओं से परे

    जवाब देंहटाएं
  3. Lily i love u ....... Best gift of my bday ..... Tum sab bahut ache ho. Bahut. .

    जवाब देंहटाएं